Arunachal Pradesh Accident : अरुणाचल प्रदेश में सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में गिरा, 22 मजदूरों की मौत
Arunachal Pradesh Accident : इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में गुरुवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी। चकलागम इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक में सवार सभी 22 मजदूरों की मौत हो गई।
Arunachal Pradesh Truck Accident : सूत्रों के अनुसार, मृतकों में 19 मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी टी एस्टेट के रहने वाले थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक कई मीटर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने जब ट्रक को खाई में गिरते देखा तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
Arunachal Pradesh Accident : सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। अभी तक 13 मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी 9 शवों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि कठिन पहाड़ी इलाका और गहरी खाई बचाव कार्य में सबसे बड़ी चुनौती बन रहे हैं।
Arunachal Pradesh Accident : जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर हैलोंग-चकलागम सड़क निर्माण परियोजना के लिए जा रहे थे। मेटेलियांग के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पहाड़ी मोड़ से सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Arunachal Pradesh Accident : मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं बुद्धेश्वर दीप, राहुल कुमार, समीर दीप, जोन कुमार, पंकज मानकी, अजय मानकी, विजय कुमार, अभय भूमिज, रोहित मानकी, बीरेंद्र कुमार, अगर ताती, धीरेन चेतिया, रजनी नाग, दीप गौला, रामचबक सोनार, सोनातन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनास मुंडा। सभी 19 मजदूर असम के तिनसुकिया के गेलापुखुरी चाय बागान के निवासी थे।

