Vikas Sethi: नहीं रहे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मशहूर एक्टर विकास सेठी, टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम

Vikas Sethi: मनोरंजन डेस्क:टीवी मनोरंजन की दुनिया से दुःखद खबर सामने आ रही है। एक्टर विकास सेठी की मौत हो गई है। 48 वर्षीया टीवी कलाकार विकास सेठी को हार्ट अटैक आया जिससे उनका निधन हो गया। उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से पहचान मिली थी। अभिनेता की मौत के खबर से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
Vikas Sethi: साल 2000 में शुरू हुआ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेमस सीरियल में उन्होंने स्मृति ईरानी और एकता कपूर के साथ काम किया। आठ साल तक दर्शकों की पसंद बन रही इस सीरियल में विकास सेठी का अहम किरदार था। इसके अलावा सेठी ने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया था।
Vikas Sethi: कैसे हुई मौत
टीवी सीरियल की दुनिया में सन 2000 के आसपास विकास सेठी एक बड़े नाम थे। फर्स्ट पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास का निधन 8 सितंबर, रविवार को हो गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास की मौत नींद के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई। एक्टर की मौत पर परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। परिवार में शोक का माहौल है।