UP News : एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन, AIG स्टांप और स्टेनो 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
UP News : मेरठ। एंटी करप्शन की विजिलेंस टीम ने शामली में अस्थायी तहसील परिसर में AIG स्टांप रविंद्र मेहता और उनके स्टेनो अश्वनी कुमार को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मुंडेट निवासी महेश कुमार ने हथछोया गांव में जमीन के बैनामे में कम स्टांप शुल्क दिखाने के लिए अधिकारियों से रिश्वत मांगी गई थी।
UP News : दोपहर करीब डेढ़ बजे एंटी करप्शन टीम तहसील परिसर पहुंची और रजिस्ट्रार ऑफिस के ऊपर बने एआईजी स्टांप कार्यालय के आसपास फील्डिंग की। महेश ने तय राशि लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा और बातचीत के दौरान दोनों को पैसे थमा दिए। इसी दौरान टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार अधिकारियों को आदर्श मंडी थाने ले जाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
UP News : बताया जा रहा है कि महेश ने हथछोया में 26 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसमें स्टांप से जुड़े कुछ मुद्दे थे। इसी को लेकर उनसे 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
UP News : उधर, एटा में भी राजस्व लेखपाल पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया। जैथरा विकास खंड के सिराउ गांव की पीड़िता ब्रिजेश ने अपनी मां उमा देवी की मौत के बाद 21 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन कर वरासत में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया। लेखपाल ने कार्रवाई को टालते हुए हर खाते के लिए 2,000 रुपये की रिश्वत मांगी। कुल 6 खातों के लिए 12,000 रुपये की मांग की गई थी, जिसमें से 10,000 रुपये RI और तहसीलदार के नाम और डेढ़ हजार रुपये स्वयं लेखपाल के लिए तय किए गए थे।
UP News : रिश्वत का स्क्रीनशॉट और वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व महकमे की फजीहत सामने आई। एसडीएम अलीगंज ने लेखपाल को निलंबित कर मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है।

