UP News : कोडीन कफ सिरप माफिया पर ED का शिकंजा, तीन राज्यों के 25 ठिकानों पर छापे, 1,000 करोड़ के अवैध रैकेट की जांच तेज
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2025
यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दर्ज मुकदमे और यूपी पुलिस की दर्जनभर FIR पर आधारित है।
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोडीन आधारित कफ सिरप के अवैध उत्पादन और तस्करी से जुड़े बड़े ड्रग रैकेट पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को एक साथ तीन राज्यों में 25 ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ा दबाव बनाया। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दर्ज मुकदमे और यूपी पुलिस की दर्जनभर FIR पर आधारित है।
छापेमारी लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, साथ ही झारखंड के रांची और गुजरात के अहमदाबाद में की गई। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क न केवल यूपी, बल्कि अन्य राज्यों और यहां तक कि बांग्लादेश सीमा तक कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई कर रहा था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, नेटवर्क का प्रमुख आरोपी शुभम जायसवाल देश छोड़कर दुबई भाग चुका है। उसके पिता पहले ही यूपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं इस रैकेट से जुड़े आलोक सिंह, अमित सिंह, और अन्य साथियों के परिसरों पर भी छापेमारी जारी है। इसी के साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के खिलाफ भी ED कार्रवाई कर रही है, जिन पर इस अवैध कमाई को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए वैध बनाने का आरोप है।
अब तक की जांच में अनुमान है कि इस गिरोह ने करीब 1,000 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की, जिसे विभिन्न खातों और संस्थाओं में घुमाकर छिपाया गया। यूपी पुलिस इस केस में अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मामले की गहराई से जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।

