UP News : विश्व दिव्यांग दिवस पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- आत्मबल सबसे बड़ा बल, हर छोटा प्रयास ला सकता है बदलाव
UP News : लखनऊ। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आज राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों को राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरित किए और कहा कि आत्मबल सबसे बड़ा बल है। आज दिव्यांगजन में आत्मबल और विश्वास दोनों बढ़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।
UP News : सीएम योगी ने कहा कि हर छोटा प्रयास एक नया बदलाव ला सकता है, बशर्ते हम संवेदनशील बनें और दिव्यांगजनों के लिए ‘बैरियर फ्री इंडिया’ बनाने में ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि मानसिक दिव्यांगजन के लिए बरेली, मेरठ, गोरखपुर और लखनऊ में आश्रय गृह संचालित हैं, जबकि चित्रकूट और बांदा में नए केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी ऋषि परंपरा ने किसी की शारीरिक बनावट को उसकी सामर्थ्य का मानक नहीं बनाया है और हर व्यक्ति ईश्वरीय कृति है।
UP News : इसके अलावा सीएम योगी ने दिव्यांगजनों के लिए किए गए लाभों का विवरण साझा किया। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन और कुष्ठावस्था पेंशन की राशि 2,500 से बढ़ाकर 3,000 कर दी गई है। कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लिए अनुदान राशि 10,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। प्रदेश में 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन पेंशन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण हुआ है और पहले की तुलना में समाज में उनकी दृष्टि में सकारात्मक बदलाव आया है।

