UP News : सीएम योगी कल गोरखपुर दौरे पर: नवनिर्मित ऑडिटोरियम का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे जिले में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे। प्रशासन ने सीएम योगी के आगमन से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी।
UP News : कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी सुबह 11 बजे फर्टिलाइजर कैंपस पहुंचेंगे। यहां वे बिपिन रावत की स्मृति में बनाए गए नवनिर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम GBR फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सीएम योगी इस दौरान देश के पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
UP News : इसके बाद दोपहर में मुख्यमंत्री पिपरौली ब्लॉक के नरकटहा में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे जनता से मुलाकात करेंगे और विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे।

