UP News : सीएम योगी ने रेलवे स्टेशन व झूलेलाल रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को कंबल व भोजन किए वितरण
UP News : गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बने आश्रय केंद्र और झूलैलाल रैन बसेरे का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहर रहे आश्रयहीन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों से सीधे बातचीत की और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान का भरोसा दिलाया।
UP News : मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में मौजूद लोगों को अपने हाथों से गर्म कंबल और भोजन वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ठंड में प्रदेश का कोई भी गरीब, बेघर या जरूरतमंद व्यक्ति परेशान न हो। योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिया कि हर तहसील, नगर पंचायत और शहरी क्षेत्रों में रैन बसेरों में ठहरने, भोजन, रोशनी, सुरक्षा और गर्म कपड़ों की व्यवस्था 24×7 चालू रहे।
UP News : उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर तुरंत राहत सामग्री और कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाने के आदेश दिए। सीएम ने जोर दिया कि रैन बसेरे सिर्फ औपचारिकता न बनें, बल्कि ठंड से बचाव का वास्तविक सहारा बनें।
UP News : निरीक्षण के दौरान महापौर, ग्रामीण विधायक, एमएलसी, पार्षद अजय राय, पार्षद पिंटू गौड़, एडीजी ज़ोन, डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, नगर आयुक्त, जीडीए वीसी, एसपी नार्थ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि रैन बसेरों में आने-जाने की सुविधा, साफ-सफाई, सुरक्षा और हीटिंग सिस्टम को निरंतर मॉनिटर किया जाए।
UP News : सीएम योगी का यह औचक निरीक्षण न सिर्फ सर्द रातों में आश्रयहीनों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि पूरे प्रदेश में ठंड से राहत प्रदान करने की तैयारियों को और मजबूत करने का संकेत भी देता है।

