UP News : रेलिंगहीन पुलिया से नहर में गिरी बाइक, सगाई से लौट रहे तीन युवकों की मौत
- Rohit banchhor
- 08 Dec, 2025
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है और मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
UP News : मथुरा। मथुरा के राधा कुंड क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। मासूम नगर, महोली के रहने वाले कन्हैया, प्रवीण और अंकुश सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान राधा कुंड नहर पर बनी पुलिया पार करते वक्त उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और रेलिंग न होने के कारण सीधा रजवाहे में जा गिरी।
बाइक के साथ गहरे पानी में गिरे तीनों युवकों को बचाने के लिए स्थानीय गोताखोर तुरंत पानी में उतरे, लेकिन देर होने के कारण उन्हें जीवित नहीं बचाया जा सका। पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की सबसे बड़ी वजह नहर की पुलिया पर सुरक्षा रेलिंग का न होना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस जगह पर पहले दुर्घटनाओं की आशंका जताई थी, लेकिन कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। अचानक हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है और मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

