UP Breaking : नए साल से पहले शराब दुकानों के समय में बदलाव, इन चार दिनों में देर रात तक होगी बिक्री, नोट कर लें टाइमिंग
UP Breaking : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने नए साल और क्रिसमस के मद्देनज़र शराब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में राज्य की शराब दुकानों के संचालन समय में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस फैसले के तहत चार विशेष दिनों में शराब की दुकानें सामान्य समय से एक घंटा अधिक खुली रहेंगी।
UP Breaking : आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 24, 25, 30 और 31 दिसंबर को शराब दुकानों को रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है। क्रिसमस और नववर्ष समारोह के दौरान शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो।
UP Breaking : विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था प्रदेश की मॉडल शॉप्स पर लागू होगी। हालांकि, प्रीमियम शराब दुकानों को पहले से ही रात 11 बजे तक संचालन की अनुमति प्राप्त है, इसलिए उनके लिए किसी अतिरिक्त बदलाव की आवश्यकता नहीं होगी। आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले भी त्योहारों और विशेष अवसरों पर दुकानों के समय में अस्थायी रूप से बदलाव किया जाता रहा है।
UP Breaking : सरकार के इस फैसले से जहां एक ओर उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, वहीं आबकारी राजस्व में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तय समयसीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

