Naxalite Encounter: बीजापुर-दंतेवाड़ा नक्सली मुठभेड़ में अपडेट, सर्चिंग में मिले 4 और शव, कुल 16 नक्सली ढेर, DRG के 3 जवान शहीद
Naxalite Encounter: जगदलपुर। बीजापुर के गंगालूर इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शुरुआती पुष्टि में 12 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली थी, लेकिन गुरुवार को सर्च ऑपरेशन आगे बढ़ने पर 4 और शव बरामद किए गए। इस तरह कुल 16 नक्सलियों के ढेर होने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। मुठभेड़ स्थल से SLR, INSAS और 303 राइफलें भी बरामद हुई हैं।
Naxalite Encounter: यह मुठभेड़ DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम पर नक्सलियों द्वारा अचानक फायरिंग के बाद शुरू हुई, जो पूरे दिन रुक-रुक कर जारी रही। इस अभियान में DRG के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी शहीद हो गए। दो अन्य जवान घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया जा रहा है।
Naxalite Encounter: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. और बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माओवाद के पूर्ण खात्मे तक अभियान और मजबूत किया जाएगा।

