CG News: भिलाई इस्पात संयंत्र में महिला ठेका श्रमिक की मौत, 4 दिन पहले हुआ था हादसा, प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज
CG News: भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के ओएचपी परिसर में 5 दिसंबर को कार्य के दौरान एक गंभीर दुर्घटना में महिला श्रमिक की मौत हो गई। घटना वागन टिपलर नंबर-4 के नीचे सुबह लगभग 10:30 बजे हुई। मृतका की पहचान ग्राम रिसामा निवासी 41 वर्षीय पुष्पा साहू के रूप में हुई है।
CG News: प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुष्पा साहू ओएचपी हाफ एरिया में J3C2 पॉइंट पर सफाई का काम कर रही थीं। इसी दौरान ऊपर लगी जंग लगी लोहे की पाइप अचानक टूटकर उनके सिर पर गिर गई। पाइप लंबे समय से जर्जर अवस्था में था और उसके अंदर मिट्टी व धूल भरी होने से उसका वजन बढ़ गया था। जोरदार आवाज के साथ गिरे पाइप ने पुष्पा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें तुरंत MMP-1 और बाद में सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CG News: मर्ग जांच के दौरान गवाहों के बयान व निरीक्षण में यह पाया गया कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था और खराब पाइप की समय पर मरम्मत नहीं की गई थी। पुलिस ने इसे बीएसपी प्रबंधन की स्पष्ट लापरवाही मानते हुए बीएनएस की धारा 106 और 289 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सेक्टर-9 अस्पताल के टेलीफोन ऑपरेटर की सूचना पर मामला आगे बढ़ाया गया। पुलिस अब इस हादसे से जुड़े सभी जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रही है।

