CG Accident : तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर से दो मासूम हवा में उछले, एक की मौत, दूसरा घायल
- Rohit banchhor
- 02 Dec, 2025
हादसा इतना भयावह था कि दोनों बच्चे हवा में करीब दो फीट तक उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
CG Accident : दुर्ग। जिले के अमलेश्वर-पाटन मार्ग पर सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने सड़क पार कर रहे दो साइकिल सवार मासूम बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि दोनों बच्चे हवा में करीब दो फीट तक उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
बता दें कि घटना एक वाहन शोरूम के पास हुई, जहां दोनों दोस्त साइकिल से सड़क पार कर रहे थे। अचानक तेज गति से आई फॉर्च्यूनर ने उन्हें सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल रवाना किया। हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है।
उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और आक्रोशित हैं। पुलिस ने फॉर्च्यूनर वाहन जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

