UP Accident : एक्सप्रेस-वे पर बस–बोलेरो की टक्कर, 3 की मौके पर मौत
UP Accident : बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ऐसा मंजर था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मौदहा क्षेत्र के इचौली के पास हुआ। बोलेरो सवार लोग अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान तेज रफ्तार बस और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
पुलिस के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग महोबा जिले के ग्योडी गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

