UP Accident : भीषण सड़क हादसा, डंपर और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 4 घायल
UP Accident : उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। अजगैन थाना क्षेत्र के अजगैन-मोहन रोड पर भारत गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
UP Accident : मृतकों की पहचान रमाशंकर (45 वर्ष, पुत्र राजपाल, पीतांबर नगर निवासी), पुत्तीलाल (42 वर्ष, पुत्र रामनरेश, मद्दूखेड़ा निवासी) और एक अज्ञात व्यक्ति (लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डंपर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
UP Accident : यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर अक्सर ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डंपर को जब्त कर लिया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

