Share Market: आरबीआई के रेपो दर कटौती से शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद
Share Market: नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा छह महीने बाद रेपो दर में कमी करने के फैसले का शेयर बाजार ने सकारात्मक स्वागत किया। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक (0.52%) चढ़कर 85,712.37 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 152.70 अंक (0.59%) उछलकर 26,186.45 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 89.99 पर बंद हुआ।
Share Market: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 5.25% कर दिया। मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर 2% करने और जीडीपी वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 7.3% करने से बाजार की धारणा और मजबूत हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम तरलता बढ़ाने और आर्थिक गतिविधियों को गति देने में मदद करेगा।
Share Market: सेंसेक्स में SBI, बजाज फाइनेंस, मारुति और इंफोसिस जैसे शेयरों में बढ़त रही, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक्स दबाव में रहे। ब्याज दर संवेदनशील सेक्टर बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी ने मजबूत प्रदर्शन किया।
Share Market: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड 63.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं एफआईआई ने गुरुवार को लगभग 1,944 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,661 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

