Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, जानें निफ़्टी का हाल

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से अस्थिरता बनी हुई है। सोमवार और मंगलवार को गिरावट के बाद बुधवार को सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुला। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 81,800 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 25,089.25 पर कारोबार कर रहा था।
Share Market: रुपये की कीमत में भी कमी देखी गई, जो डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 88.80 पर आ गया। दूसरी ओर, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.28% की बढ़त के साथ 67.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।
Share Market: बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन आईटी और रियलटी सेक्टरों में गिरावट का दौर जारी रहा। आईटी शेयरों में करीब 1% की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाइटन और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक दबाव में रहे। वहीं, ट्रेंट, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों ने बढ़त हासिल की।