Savan 2024 : सावन के दूसरे सोमवार को महादेव घाट में उमड़ी भक्तों की भीड़ कर रहे हैं भगवान शिव की आराधना

- Rohit banchhor
- 29 Jul, 2024
Savan 2024 : रायपुर। सावन के दूसरे सोमवार को राजधानी रायपुर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
Savan 2024 : रायपुर। सावन के दूसरे सोमवार को राजधानी रायपुर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रावण मास के इस पवित्र दिन को लेकर शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। चारों ओर ष्हर-हर महादेवष् की गूंज सुनाई दे रही है। महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ धाम में भी सुबह से ही शिव के भक्त पूजा-अर्चना के लिए जुट गए हैं। भक्त बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे।