Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई गुरिल्ला 450: ब्लूटूथ और नेविगेशन फीचर्स के साथ, जानें कीमत और खासियतें

Royal Enfield : डेस्क न्यूज। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने गोवा में आयोजित मोटोवर्स (Motoverse) फेस्टिवल में अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) को नए ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में पेश किया है। यह नया कलर जनवरी 2025 से उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होकर 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी है। बाइक अपने शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में है।
Royal Enfield : 452cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन-
रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल में 452cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 39.47bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह यूनिट एक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। ये बाइक एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आती है।
Royal Enfield : 17 इंच के अलॉय व्हील्स-
यह 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसमें शोवा टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों तरफ एक सिंगल डिस्क यूनिट मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में 11-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका वजन 185 किलोग्राम (कर्ब) है।
Royal Enfield : गुरिल्ला 450 का डिजाइन-
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का डिजाइन एक रोडस्टर और स्कैम्बलर का डिजाइन का मिश्रण है, जिसमें एक गोल हेडलैंप, एक ऑफ-सेट कंसोल, एक कर्वी फ्यूल टैंक और एक स्लिम अपस्वेप्ट टेल सेक्शन है, जिसमें एक सिंगल-पीस सीट है।
Royal Enfield : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन-
बाइक तीन वैरिएंट एनालॉग, डैश और फ्लैश में उपलब्ध है। बेस वैरिएंट में एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जबकि ट्रिपल नेविगेशन पॉड को विकल्प के रूप में पेश किया जाता है। टॉप वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गूगल-बेल्ड नेविगेशन के साथ एक TFT डिस्प्ले है।