Raipur City News: तेलीबांधा से टाटीबंध तक चौड़ी होगी सर्विस रोड, सांसद बृजमोहन के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सहमति, NH-53 पर जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा
Raipur City News: नई दिल्ली/रायपुर। ट्रैफिक दबाव से जूझ रही राजधानी रायपुर को अब जल्द ही इस समस्या से छुटकार मिलेगा। शुक्रवार को संसद भवन में केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से विशेष भेंट के दौरान सांसद अग्रवाल ने रायपुर शहर में बढ़ते यातायात दबाव, आम नागरिकों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती समस्या तथा NH-53 रिंग रोड नंबर 1 के सर्विस रोड की अपर्याप्त चौड़ाई का मुद्दा मजबूती से रखा।
Raipur City News: सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को राजधानी रायपुर के यातायात समस्या की जानकारी और इसे हल करने के लिए अपने सुझाव भी दिये। सांसद के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत इस महत्वपूर्ण परियोजना को सहमति प्रदान की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Raipur City News: 5 मीटर की सर्विस रोड को बढ़ाकर 11 मीटर करने का प्रस्ताव
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री द्वारा परियोजना के अंतर्गत मौजूदा 5 मीटर की सर्विस रोड को बढ़ाकर 11 मीटर किया जाएगा। चौड़ीकरण का कार्य टाटीबंध से तेलीबांधा तक के सबसे व्यस्त मार्ग पर होगा।यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रबंधन के तहत आता है।
Raipur City News: सांसद अग्रवाल ने बताया कि रिंग रोड नंबर 1 को कभी शहर की सीमा के बाहर बनाया गया था, लेकिन आज तेजी से हुए शहरीकरण के कारण इसके आसपास बड़ी रिहायशी कॉलोनियां और व्यावसायिक परिसर विकसित हो गए हैं। जिससे स्थानीय और भारी वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। मौजूदा 5 मीटर चौड़ाई अब शहर के बढ़ते ट्रैफिक भार को संभालने में सक्षम नहीं है।
Raipur City News: NH-53 पर जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा
इस मंजूरी के बाद स्थानीय यातायात को सुव्यवस्थित रूप से मेन हाईवे से अलग किया जा सकेगा। 11 मीटर चौड़ी सर्विस रोड पर वाहनों का दबाव आसानी से वितरित हो सकेगा। NH-53 पर जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी। आम नागरिकों, कार्यालय आने-जाने वालों, व्यापारियों और एंबुलेंस और आपात वाहनों के आवागमन में भारी सुधार होगा।

