MP News : नारकोटिक्स विंग की बड़ी सफलता, 5 करोड़ का 20 किलो अल्प्राजोलम पाउडर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

MP News : इंदौर/उज्जैन। मध्य प्रदेश की नारकोटिक्स विंग को उज्जैन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से 20 किलोग्राम से अधिक अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। एक आरोपी को उज्जैन से और दूसरे को मंदसौर से पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पाउडर रोहतक से लाकर कोलकाता सप्लाई करने की योजना थी।
MP News : इंदौर नारकोटिक्स विंग के इंस्पेक्टर राकेश चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि उज्जैन निवासी एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर बाहर जा रहा है। इस आधार पर डीएसपी संतोष के नेतृत्व में टीम उज्जैन भेजी गई। संदिग्ध की तलाशी में 20 किलोग्राम से अधिक अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ। आरोपी मुस्ताख मंसूरी ने कबूल किया कि उज्जैन के ओम रैदास ने उसे पाउडर दिया था और कोलकाता पहुंचाने को कहा था। कोलकाता में डिलीवरी की जानकारी बाद में मिलनी थी।
MP News : पूछताछ के आधार पर पुलिस ने ओम रैदास को मंदसौर से गिरफ्तार किया। ओम ने बताया कि पाउडर रोहतक से लाया गया था। नारकोटिक्स विंग के डीआईजी महेश चंद जैन ने कहा, यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।