MP News : बिना वेरिफिकेशन नौकरानी रखना पड़ा महंगा, स्कूल संचालक के घर से 4.5 लाख नकदी और 30 लाख के जेवर पार

MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक स्कूल संचालक को बिना वेरिफिकेशन नौकरानी रखना महंगा पड़ गया। गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज चोरी में दो नौकरानियों ने मिलकर 4.5 लाख रुपये नकद और 30 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन चोर महिलाएं फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कूल संचालक ने दो महीने पहले नीलम और पूनम नाम की दो महिलाओं को घरेलू काम के लिए रखा था। बिना किसी पृष्ठभूमि जांच के नौकरी देने का फैसला संचालक के लिए भारी पड़ गया। दोनों नौकरानियों ने मौका पाते ही बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्कूल से लौटने पर संचालक को चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक दोनों फरार हैं। गौतम नगर थाना पुलिस ने चोरी के इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान और तलाश की जा रही है।