MP News : सड़क निर्माण को लेकर भाजपा विधायक के बिगड़े बोल: कहा- अनपढ़ गवार हूं,प्राण त्याग दूंगी लेकिन सड़क यहां बनेगी

- Rohit banchhor
- 09 Jul, 2024
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा की एक विधायक अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा की एक विधायक अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। वह सड़क पर अधिकारियों से बहस करते हुए नजर आ रही हैं। पूरे मामले में लोगों का आरोप है कि विधायक ने अवैध कालोनी के लिए सड़क निर्माण करवाया है। अब अधिकारी और विधायक आमने-सामने हैं,विधायक ने इस दौरान अधिकारियों को चेताया है कि भले ही वह अनपढ़ गवार है लेकिन यहां पर सड़क का निर्माण करवा कर रहेंगी चाहे भले ही उनके प्राण चले जाएं।
MP News : दरअसल दमोह जिले की हटा की विधायक उमादेवी खटीक अधिकारियों से ही उलझ पड़ीं। इस दौरान उनके बिगड़े बोल भी सामने आए। विधायक उमा देवी खटीक पर लोगों ने अवैध कालोनी के लिए रोड बनवाने का आरोप लगाया। उन्होंने खुद खड़े होकर यह सड़क बनवाई। इधर विधायक ने सफाई दी कि यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों की मांग पर यह रोड बनवाई गई है। विवादित जमीन पर सड़क बनवाने के लिए विधायक उमादेवी खटीक खुद मौके पर पहुंच गईं। अधिकारी उन्हें समझाने लगे तो बोलीं- मैं अनपढ़ हूं, गंवार हूं! प्राण त्याग दूंगी लेकिन यह सड़क बनेगी।
MP News : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह सड़क निर्माण हुआ है वह सीएम राइज स्कूल की जमीन है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी विधायक उमादेवी खटीक ने एक अवैध कालोनी तक जाने के लिए यह सड़क बनवाई गई है। सबसे खास बात यह है कि विधायक ने स्वयं खड़े होकर यह सड़क बनवाई। विधायक उमा देवी ने उन पर उठाए जा रहे सवालों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि रोड निर्माण कर ग्रामीणों की दिक्कत दूर की गई है।