Ladakh Violence: लेह में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी, राशन, दूध और सब्जियों की किल्लत, स्कूल-कॉलेज दो दिनों के लिए बंद

Ladakh Violence: नई दिल्ली: लद्दाख में जारी तनाव के बीच गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को लेह पहुंची और सुरक्षा हालात की समीक्षा की। अधिकारियों ने उपराज्यपाल, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और लेह सर्वोच्च निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं। इस बीच कर्फ्यू के चलते लेह में लोगों को राशन, दूध और सब्जियों जैसी जरूरी वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिला मजिस्ट्रेट रोमिल सिंह डोंक ने सभी सरकारी-निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।
Ladakh Violence: हिंसक प्रदर्शनों के बाद अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है। एसएनएम अस्पताल में 27 लोग भर्ती हैं, जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है। अभिभावकों का आरोप है कि कुछ युवकों को जानबूझकर हिरासत में रखा जा रहा है और वे रिहाई की मांग कर रहे हैं। लेह सर्वोच्च निकाय ने बताया कि हिरासत में लिए गए कई युवकों ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है।
Ladakh Violence: वहीं, कारगिल में स्थिति सामान्य होती दिखी। एक दिन के बंद के बाद शुक्रवार को बाजार और दुकानें खुलीं और व्यावसायिक गतिविधियां पटरी पर लौटीं। हालांकि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती जारी रही। लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने स्पष्ट किया है कि उनकी संवैधानिक मांगों पर विचार होने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन शांति बहाली के लिए सख़्त निगरानी कर रहा है।