Breaking News
:

Israel Iran War: ईरान ने की युद्ध की आधिकारिक घाेषणा, इजराइल पर मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला शुरू, देखें वीडियो

Israel Iran War: Iran officially declares war, begins rapid attack on Israel with missiles

Israel Iran War: तेहरान। Iran officially declares war: ईरान और इजराइल के बीच चला आ रहा संघर्ष अब पूर्ण युद्ध में तब्दील हो गया है। ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई बुधवार को इजराइल के खिलाफ जंग का

Israel Iran War: तेहरान। Iran officially declares war: ईरान और इजराइल के बीच चला आ रहा संघर्ष अब पूर्ण युद्ध में तब्दील हो गया है। ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई बुधवार को इजराइल के खिलाफ जंग का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने एक्स पर लिखा कि हम आतंकी यहूदी शासन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। ईरान ने इस ऐलान के बाद इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं।


खामेनेई बुधवार की तड़के एक्स पर लगातार तीन पोस्ट डाले। इसमें उन्होंने कहा, जंग शुरू हो गई है। हम आतंकवादी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा, हम उनके प्रति कोई नरमी नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं। इसके बाद से माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच अब युद्धविराम में समय लग सकता है।


इजराइल ने ईरान को चेतावनी दी


खामेनेई के जंग के ऐलान को लेकर इजराइल ने धमकी दी है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन की ओर इशारा करते हुए कहा कि खामेनेई को याद रखना चाहिए कि इजरायल का विरोध करने वाले एक तानाशाह का अंजाम क्या हुआ था। कैट्ज ने कहा कि, अगर खामेनेई ने इज़रायल के खिलाफ अपनी मौजूदा नीति जारी रखी, तो उन्हें भी सद्दाम हुसैन जैसा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।


इजराइल ने किया पलाटवार


ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने पलटवार करते हुए जवाबी कार्रवाई कर दी है। इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि 60 इजराइली लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च साइटों पर बड़ा हमला किया है। 00उन्होंने कहा कि हालिया इजराइली हमलों के चलते ईरानी सेना को पश्चिमी ईरान से पीछे हटकर इस्फहान में तैनात होना पड़ा, जहां वे अब रॉकेट लॉन्च गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। डेफ्रिन ने कहा, हम अब भी उनका पीछा कर रहे हैं।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us