Goa Night Club Incident: गोवा नाइट क्लब हादसे मामले में पुलिस ने क्लब के CGM समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया, जांच समिति गठित
Goa Night Club Incident: नई दिल्ली: गोवा के अरपोरा-नागोआ क्षेत्र में बने एक अस्थायी नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली। हादसे के बाद पुलिस ने क्लब के संचालन में लापरवाही को गंभीर मानते हुए पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को हिरासत में लिया है। क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि मुख्य जनरल मैनेजर, दो मैनेजर और गेट मैनेजर सहित चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
Goa Night Club Incident: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि क्लब बिना अनुमति और सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए चलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन कर संचालन की अनुमति दी, उन पर भी कार्रवाई होगी। सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी।
Goa Night Club Incident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैली क्योंकि क्लब ताड़ की पत्तियों से बने अस्थायी ढांचे पर तैयार था। संकरे एंट्री-एग्जिट गेट, कम वेंटिलेशन और ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन से उठे धुएं के कारण लोग बाहर नहीं निकल सके। ज्यादातर शव सीढ़ियों और रसोई के पास मिले।
Goa Night Club Incident: सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा घोषित किया है। भाजपा विधायक माइकल लोबो ने इसे गोवा का “अभूतपूर्व हादसा” बताते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

