सैन्य काफिले पर विस्फोटक वाहन की टक्कर, 16 सैनिकों की मौत, 25 घायल

- Rohit banchhor
- 28 Jun, 2025
जहां एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया।
Pakistan News : उत्तरी वजीरिस्तान। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार 28 जून को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे वाहन को सैन्य काफिले में टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप 16 सैनिकों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। घायलों में सैन्यकर्मी और नागरिक दोनों शामिल हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान के खड्डी इलाके में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी चपेट में आए 16 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में 6 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हुए, जिनमें से चार सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट के कारण आसपास के दो घरों की छतें ढह गईं, जिससे छह बच्चे भी घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान (टीटीपी) की हाफिज गुल बहादुर की शाखा के आत्मघाती हमलावर विंग उसूद-अल-हरब ने ली है। यह समूह हाल के महीनों में कई घातक हमलों में शामिल रहा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया और बचाव कार्य शुरू कर दिए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।