UP News : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 75 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

UP News : मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 272 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है।
UP News : मंसूरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मंसूरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाहपुर निवासी दो तस्करों, आरिफ और शकील, को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले में पहले से ही 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो इनके अपराधी इतिहास को दर्शाता है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
UP News : बरामद स्मैक की कीमत 75 लाख
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 272 ग्राम स्मैक की खेप बरामद की है। इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है। मंसूरपुर पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
UP News : नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
मुजफ्फरनगर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नशा तस्करी के अन्य नेटवर्क पर भी नजर रखने की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।
UP News : आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर, आरिफ और शकील, शाहपुर के निवासी हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इनके खिलाफ जिले में नशा तस्करी और अन्य अपराधों से संबंधित 9 से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उनके नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।