CG NEWS: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री साय का निमंत्रण स्वीकार

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना के 25वें वर्ष के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को इस आयोजन का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
CG NEWS: मुख्यमंत्री ने रायपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, नक्सल उन्मूलन में मिली उपलब्धियों और बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद को समाप्त करने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं, और इसे नई पहचान दिलाने के लिए खेल आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
CG NEWS: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह के साथ चर्चा में साय ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा, “थोड़ा इंतजार करें, जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।”