Emergency movie : कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने शर्तों के साथ दिया सर्टिफिकेट

- Pradeep Sharma
- 08 Sep, 2024
Emergency movie : अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे
नई दिल्ली/मुंबई। Emergency movie : अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है। अब कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द पर्दे पर रिलीज होगी। लेकिन बोर्ड ने इसके लिए शर्त भी लगा दी है।
Emergency movie : बोर्ड ने कहा है कि फिल्म से कुछ सीन्स काटने होंगे और डिस्क्लेमर जरूरी होगा। इसके बाद ही फिल्म रिलीज हो सकती है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि फिल्म को UA सर्टिफिकेट मिला है।
Emergency movie : सेंसर बोर्ड ने 'इमरजेंसी' के फिल्म मेकर्स से कुछ सीन्स कट करने के लिए कहा है। साथ ही डिस्क्लेमर देने की बात भी उन्होंने रखी है। फिल्म में जहां पर ऐतिहासिक इवेंट्स को दिखाया गया है, वहां पर डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा गया है।
Emergency movie : इमरजेंसी' को UA सर्टिफिकेट मिला है। यस सर्टिफिकेट सीन्स को कट करने और डिस्क्लेमर देने के बाद हि दिया जाएगा। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। इसके पहले 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।