CG News: बच्चे स्कूलों में फिर पढ़ेंगे 'सहायक वाचन', इतिहास, संस्कृति, और परंपराओं की मिलेगी जानकारी
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल फिर शुरू होने जा रही है। प्रदेश के स्कूलों में सहायक वाचन को नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 से दोबारा लागू किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने इस व्यवस्था को पुनः शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए SCERT और राज्य साक्षरता मिशन को सहायक वाचन की नई पुस्तकों के निर्माण का दायित्व सौंपा गया है।
CG News: सहायक वाचन के माध्यम से कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थी अपने देश और प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, परंपराओं, कला, नदियों और विरासत से अधिक गहराई से परिचित हो सकेंगे। नई पुस्तकों में स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों, शहीदों और महान विभूतियों के प्रेरक प्रसंग शामिल किए जाएंगे, ताकि बच्चों में राष्ट्र और समाज के प्रति समझ और सम्मान बढ़ सके।
CG News: शिक्षा मंत्री की हालिया समीक्षा बैठक के बाद विभाग ने इसकी सामग्री तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, पुस्तकों में सरल भाषा, रोचक कथाएं और शिक्षाप्रद घटनाएं शामिल की जाएंगी, जो छात्रों की उम्र और समझ के अनुरूप होंगी। इससे बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित होगी और सीखने में उनकी रुचि भी बढ़ेगी।
CG News: विभाग का मानना है कि सहायक वाचन की पुनः शुरुआत से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और नई पीढ़ी अपने इतिहास तथा सांस्कृतिक मूल्यों से अधिक गहराई से जुड़ पाएगी। तैयारी तेजी से चल रही है और इसे समय पर लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

