CG Crime : पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी
- Rohit banchhor
- 11 Dec, 2025
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG Crime : तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज और भयावह घटना सामने आई है। ग्राम चोरभट्टीखुर्द में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध यादव की बीती रात अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात लगभग 8 बजे किसी निजी काम से घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने गांव के मुर्गी फार्म के पास उनका खून से लथपथ शव देखा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सकरी पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक रात में किसी व्यक्ति के साथ शराब पी रहा था और पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

