IOB: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फीता काट कर किया इंडियन ओवरसीज बैंक के 3 नये ब्रांच का शुभारंभ, नक्सल प्रभावित जगरगुंडा में बैंकिंग सेवा शुरु करने पर IOB की तारीफ
- VP B
- 13 Dec, 2025
IOB: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फीता काट कर किया इंडियन ओवरसीज बैंक के 3 नये ब्रांच का शुभारंभ, नक्सल प्रभावित जगरगुंडा में बैंकिंग सेवा शुरु करने पर IOB की तारीफ
IOB: रायपुर। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने छत्तीसगढ़ में अपनी मौजूदगी को नया विस्तार देते हुए तीन नई शाखाओं का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शनिवार को नया रायपुर (अटल नगर), दंतेवाड़ा और मोवा (रायपुर) शाखा का फीता काट कर शुभारंभ किया,जबकि समलवार शाखा का रिमोट बटन दबाकर भव्य उद्घाटन किया। कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी एवं सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
IOB: सेवा विस्तार के लिए राज्य एवं जिला प्रशासन करेगा सहयोग
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इंडियन ओवरसीज बैंक की सराहना करते हुए कहा कि आईओबी पहला ऐसा बैंक है जिसने जगरगुंडा और समलवार जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाखाएं खोलकर वहां की जनता तक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला प्रशासन बैंक को शाखा विस्तार और व्यापार बढ़ाने में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।
IOB: अगले वित्त वर्ष तक कारोबार 15,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य: अजय कुमार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईओबी के एमडी एवं सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक का विशेष फोकस रायपुर क्षेत्र में अगले वित्त वर्ष तक अपने कारोबार को 6,500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15,000 करोड़ रुपए तक ले जाने का है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में बैंक की 54 शाखाएं कार्यरत हैं, जिन्हें बढ़ाकर 66 करने की योजना है।

IOB: अजय कुमार ने आगे कहा कि अभी बैंक की शाखाएं राज्य के 26 जिलों में मौजूद हैं और लक्ष्य है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखाएं खोली जाएं। कुमार ने कहा कि नई शाखाओं के शुभारंभ से राज्य में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ आर्थिक विकास और वित्तीय समावेशन को भी गति मिलने की उम्मीद है।

