CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
CG Accident : जांजगीर-चांपा। जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर जिंदगी लील ली। पामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार विनोद जांगड़े निवासी डूमरपाली ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 1295 ने बाइक को सीधी टक्कर मारी, जिससे चालक सड़क पर गिरते ही ट्रक की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

