ऑपरेशन सिंदूर पर बोले CDS अनिल चौहान – पाकिस्तानी ड्रोन भारत के लिए खतरा नहीं!

CDS General Anil Chauhan: नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को बताया कि 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने निहत्थे ड्रोन और गोला-बारूद का इस्तेमाल किया। इन हमलों से भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकांश ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया गया, और कुछ को लगभग सही हालत में बरामद किया गया।
जनरल चौहान ने मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक प्रदर्शनी का दौरा किया, जहां यूएवी और काउंटर-यूएएस (सी-यूएएस) प्रणालियों के स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने स्वदेशी काउंटर-यूएएस सिस्टम की अहमियत को उजागर किया है। उन्होंने जोर देकर कहा, "हमें अपनी सुरक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक में निवेश और निर्माण करना होगा।"
ड्रोन के युद्ध में उपयोग पर जनरल चौहान ने कहा कि ड्रोन का विकास भले ही विकासवादी हो, लेकिन युद्ध में उनका उपयोग क्रांतिकारी रहा है। सेनाओं ने ड्रोन का रणनीतिक उपयोग शुरू किया, जिसे कई युद्धों में देखा जा चुका है।
मानेकशॉ सेंटर में यह प्रदर्शनी मुख्यालय इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और सेंटर फॉर जॉइंट वॉरफेयर स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित की गई। इसका उद्देश्य आयातित रक्षा उपकरणों के बजाय स्वदेशी विकल्पों को बढ़ावा देना है। यह पहल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मजबूत करने और घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे भारत की रणनीतिक और तकनीकी ताकत और बढ़ेगी।