CG News : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली गिरफ्तार, हथियार और नक्सल सामग्री बरामद

- Rohit banchhor
- 07 Aug, 2025
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं और अन्य संदिग्ध सामान शामिल हैं।
CG News : मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के खुर्सेखुर्द-खुर्सेकला गांव के नजदीकी जंगल में हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को जिंदा गिरफ्तार किया। मौके से एक पिस्तौल, कारतूस और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने की है।
जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने खुर्सेखुर्द-खुर्सेकला के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के बाद एक नक्सली को हिरासत में लिया गया, जबकि अन्य नक्सली जंगल की आड़ में भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ शुरू कर दी गई है, और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं और अन्य संदिग्ध सामान शामिल हैं।