CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पति की मौत, पत्नी-बेटा गंभीर

CG Accident : सूरजपुर। रक्षाबंधन का पवित्र पर्व जहां भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, वहीं एक दुखद हादसे ने इस दिन को एक परिवार के लिए मातम में बदल दिया। बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए ससुराल जा रहा था।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सपकरा निवासी अनिरुद्ध देवांगन 25 वर्ष अपनी पत्नी और मासूम बेटे को बाइक क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 1807 पर लेकर ससुराल ग्राम करसू-कसकेला जा रहे थे। पत्नी अपने भाई को राखी बांधने के लिए उत्साहित थी। लेकिन दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 29 ए 4020 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अनिरुद्ध ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटे को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल सूरजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्राम दतिमा और कुन्दा के सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर दी, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम शिवानी जायसवाल और तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है।