Bihar News : पटना बुक फेयर में प्रेप्ज़र स्टॉल पर 2,500 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा, ऑन-द-स्पॉट रेडीनेस और ओलंपियाड सर्टिफिकेट्स बांटे गए
- Rohit banchhor
- 10 Dec, 2025
नीट माइक्रो-मॉक टेस्ट पूरा करने के तुरंत बाद छात्रों को इंस्टेंट रेडीनेस स्कोर और ऑन-द-स्पॉट प्रिंटेड सर्टिफिकेट मिला, जिसने उनके उत्साह को बढ़ा दिया।
Bihar News : पटना। पटना बुक फेयर में प्रेप्ज़र स्टॉल पर छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां 2,500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। नीट एग्जाम रेडीनेस माइक्रो-मॉक टेस्ट (क्लास 11–12/नीट एस्पिरेंट्स) और मैथ्स-साइंस ओलंपियाड (क्लास 5–10) में छात्रों ने अपनी तैयारी का असली अंदाज़ा लगाया। नीट माइक्रो-मॉक टेस्ट पूरा करने के तुरंत बाद छात्रों को इंस्टेंट रेडीनेस स्कोर और ऑन-द-स्पॉट प्रिंटेड सर्टिफिकेट मिला, जिसने उनके उत्साह को बढ़ा दिया।

मैथ्स और साइंस ओलंपियाड में 900+ छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें तुरंत प्रेप्ज़र सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, जिससे युवा प्रतिभाओं के लिए उत्साह और सेलिब्रेशन का माहौल बना। स्टॉल पर छात्रों और अभिभावकों ने QR कोड स्कैन करके टेस्ट दिए, सर्टिफिकेट प्राप्त किए और एक्सपर्ट्स से वन-ऑन-वन काउंसलिंग सेशन में पर्सनलाइज़्ड तैयारी, अध्ययन तकनीक, स्ट्रैटेजी और एग्जाम प्रेशर मैनेजमेंट के टिप्स लिए।

प्रेप्ज़र के फाउंडर और सीईओ अमित सिंह ने कहा कि इस तरह के अनुभव छात्रों को भावनात्मक और पर्सनल सपोर्ट देने के साथ उनकी तैयारी को भी मजबूत बनाते हैं। कुल 3,500+ फुटफॉल और 92% छात्रों ने बताया कि इंस्टेंट रेडीनेस स्कोर ने उनकी ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद की। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ छात्रों का कॉन्फिडेंस बढ़ाया बल्कि नीट और ओलंपियाड की तैयारी को भी और मजबूत किया।

