Bihar News : नीतीश कुमार का विपक्ष पर तीखा हमला, बोले- “सब पूरा घाय-खाय है, राबड़ी देवी के कहने पर काले कपड़े”

- Rohit banchhor
- 25 Jul, 2025
विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी निशाना साधा।
Bihar News : पटना। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का समापन शुक्रवार को सियासी घमासान के बीच हुआ। वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीखा हमला बोला। विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी निशाना साधा।
“सब पूरा घाय-खाय है” - नीतीश का तंज-
विधान परिषद में राजद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के विधायकों की नारेबाजी पर नीतीश भड़क उठे। उन्होंने विपक्ष के काले कपड़े पहनकर विरोध करने पर तंज कसते हुए कहा, “सब पूरा घाय-खाय है! ये लोग पहले ऐसा नहीं करते थे, अब एक जैसे काले कपड़े पहनकर आते हैं। ये सब किसी के कहने पर हो रहा है।” नीतीश ने इशारों में राबड़ी देवी पर निशाना साधा, जिसके जवाब में राबड़ी ने कहा, “बिहार की जनता को जवाब दीजिए।” नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा, “जब सुनना चाहिए, तब सुनते नहीं। पहले सुनें, फिर अपनी बात रखें।”
विधानसभा में भी भड़के नीतीश-
विधानसभा में भी वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर विपक्ष की नारेबाजी से माहौल गरम रहा। नीतीश ने गुस्से में कहा, “हमने बिहार में बहुत काम किया है। लोग इसका लाभ उठा रहे हैं, लेकिन विपक्ष सिर्फ हंगामा करता है। पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि पूरे सत्र में काले कपड़े पहनकर विरोध हो।” उन्होंने विपक्ष पर विकास कार्यों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित-
विपक्ष के लगातार हंगामे और नारेबाजी के कारण विधान परिषद की कार्यवाही लंच तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में भी तनावपूर्ण माहौल रहा, लेकिन नीतीश ने अपनी बात रखते हुए सरकार के कामकाज का बखान किया और विपक्ष को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सियासी घमासान की पृष्ठभूमि-
वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष शुरू से ही सरकार पर हमलावर रहा। राजद और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसका दुरुपयोग हो सकता है। दूसरी ओर, नीतीश ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता के हित में काम कर रही है।