Bihar News: SIR विवाद के बीच बिहार विधानसभा चुनाव पर आज की सबसे बड़ी खबर, असली वोटर अपना नाम फिर से जुड़वा सकते हैं, जानिए तारीख और प्रक्रिया

- Pradeep Sharma
- 24 Jul, 2025
Bihar News: नई दिल्ली/पटना। बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच गुरुवार को चुनाव आयोग ने
Bihar News: नई दिल्ली/पटना। बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच गुरुवार को चुनाव आयोग ने बड़ा बयान जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया का मकसद किसी वैध मतदाता को मताधिकार से वंचित करना नहीं है। आयोग का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति का नाम गलती से मतदाता सूची से हट गया है, तो वह 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच जरूरी दस्तावेजों के साथ फिर से अपना नाम जुड़वा सकता है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि SIR प्रक्रिया के तहत किसी भी वैध मतदाता का नाम यदि तकनीकी कारणों या दस्तावेजों की कमी के चलते सूची से कट जाता है, तो चिंता की जरूरत नहीं है। राजनीतिक दल या खुद मतदाता निर्धारित समय सीमा में आवेदन देकर नाम फिर से जुड़वा सकते हैं। वहीं, यदि कोई अवैध रूप से शामिल मतदाता सूची में मौजूद रहता है, तो उसकी जानकारी मिलते ही उसका नाम हटाया जा सकता है।
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में यह भी साफ किया है कि यह प्रक्रिया नियमित अभ्यास का हिस्सा है और इसका उद्देश्य मतदाता सूची को साफ और सटीक बनाना है, ना कि किसी विशेष समुदाय या समूह को टारगेट करना। बता दें कि विपक्षी दलों का आरोप है कि SIR के बहाने सरकार बिहार में मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर रही है और खासतौर पर अल्पसंख्यक, दलित और गरीब वर्गों के नाम हटाए जा रहे हैं।