Al Qaeda Terrorist Arrest in Pakistan: आतंकिस्तान में पकड़ा गया ओसामा बिन लादेन का करीबी, पाकिस्तान के जेहलम प्रांत से हुई गिरफ्तारी

- Pradeep Sharma
- 19 Jul, 2024
Al Qaeda Terrorist Arrest in Pakistan: अलकायता आतंकी ओसामा बिन लादेन का करीबी अमीन मुहम्मद उल हक सैम खान को पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधी विभाग (CDT) ने पूर्वी पंजाब प्रांत के जेहलम जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। Al Qaeda Terrorist Arrest in Pakistan: अलकायता आतंकी ओसामा बिन लादेन का करीबी अमीन मुहम्मद उल हक सैम खान को पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधी विभाग (CDT) ने पूर्वी पंजाब प्रांत के जेहलम जिले से गिरफ्तार कर लिया है। सीटीडी ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।
CDT के बयान में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे युद्ध में इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम बताते हुए कहा गया कि खान कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था और देश में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहा था।
Al Qaeda Terrorist Arrest in Pakistan: सैम खान ओसामा बिन लादेन (मृतक) और अल-कायदा के कृत्यों या गतिविधियों का वित्तपोषण, योजना, सुविधा, तैयारी या संचालन करने, उनके साथ मिलकर, उनके नाम पर, उनकी ओर से या उनके समर्थन में या हथियारों और संबंधित सामग्रियों की आपूर्ति, बिक्री या हस्तांतरण के लिए संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की सूची में था।