RR vs PBKS IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जयपुर में आज कांटे की टक्कर
- Rohit banchhor
- 18 May, 2025
यह मुकाबला पंजाब के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज से बेहद अहम है।
RR vs PBKS IPL 2025 : जयपुर। आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में आज, 18 मई 2025 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बताते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की रणनीति बनाई। यह मुकाबला पंजाब के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज से बेहद अहम है।
RR vs PBKS IPL 2025 : पंजाब की रणनीति और पिच का मिजाज-
श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद कहा, “पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार दिख रही है। हमें यहां की परिस्थितियों का अच्छा अंदाजा है, और हम पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे।” जयपुर की पिच इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, और 190+ का स्कोर यहां चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
RR vs PBKS IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स का जवाब-
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि उनकी टीम भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थी, लेकिन वे पंजाब के फैसले का सम्मान करते हैं। सैमसन ने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की, जो नितीश राणा की जगह इस मैच में खेल रहे हैं। इसके अलावा, क्वेना मफाका को जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया है।
RR vs PBKS IPL 2025 : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (wk/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (wk), श्रेयस अय्यर (c), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
RR vs PBKS IPL 2025 : मैच का रोमांच-
पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का है, क्योंकि जीत ही उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखेगी। दूसरी ओर, भले ही राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हो, लेकिन संजू सैमसन की अगुआई में टीम पंजाब की राह में रोड़ा बन सकती है। जयपुर में फैंस को एक रोमांचक और कांटे की टक्कर की उम्मीद है।

