CG News : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- 52 बेटियों के गोल्ड मेडल बदलते भारत की तस्वीर
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह मंगलवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 36,950 छात्र-छात्राओं को डिग्री, 63 शोधार्थियों को पीएचडी और 92 मेधावियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए। इस बार 52 छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीते, जिसे पूर्व राष्ट्रपति ने “बदलते भारत में बेटियों की चमकती तस्वीर” बताया।
रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा, “विद्या धनं सर्वधनं प्रधानम् – विद्या ही सबसे बड़ा धन है जो कभी खत्म नहीं होता।” उन्होंने अपना बचपन याद करते हुए बताया कि गांव से 6 किमी नंगे पांव स्कूल जाते थे, फिर भी हार नहीं मानी। विद्यार्थियों को संदेश दिया कि सफलता में विनम्रता रखें, अहंकार केवल अंधकार लाता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समारोह को विद्यार्थियों की सफलता का उत्सव बताया और नई शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कौशल विकास, शोध और नवाचार पर खास जोर है, जो युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करेगी।
इस अवसर पर 49 छात्राओं और 14 छात्रों सहित 29 दानदाताओं के नाम पर भी गोल्ड मेडल दिए गए। दीक्षांत में शिक्षक, शोधकर्ता, विद्यार्थी और उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समारोह ने विश्वविद्यालय की शिक्षा और शोध की उपलब्धियों को नई ऊंचाई दी। पूर्व राष्ट्रपति के शब्दों ने सभी को प्रेरित किया कि बेटियां आज देश का गौरव बढ़ा रही हैं।

