IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में सीरीज पर बढ़त की जंग, भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए बढ़त बनाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाकर सीरीज में आगे निकलने के इरादे से उतरी है।
IND vs SA 3rd T20I: भारत ने जीता टॉस
मैच से पहले टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल अस्वस्थ होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह टीम में कुलदीप यादव और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि उनकी टीम ने भी अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए हैं।

IND vs SA 3rd T20I: पिच रिपोर्ट
धर्मशाला की पिच और मौसम इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यहां की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं, जिसका फायदा दक्षिण अफ्रीका के मजबूत पेस अटैक को मिल सकता है। एनरिच नॉर्किया, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज पहले ही भारतीय हालात में अपनी धार दिखा चुके हैं। भारतीय बल्लेबाजी में भी कुछ सवाल बने हुए हैं। उपकप्तान शुभमन गिल अब तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर भी चर्चा जारी है।
IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला का मौसम
मौसम की बात करें तो धर्मशाला में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमाला के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।

IND vs SA 3rd T20I: लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
तीसरे टी20 की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर उपलब्ध होगी। मोबाइल व्यूअर्स जियोहॉटस्टार ऐप पर मैच को लाइव देख सकेंगे। अब देखना होगा कि टीम इंडिया बढ़त बढ़ाती है या अफ्रीका दमदार वापसी करती है।
IND vs SA 3rd T20I: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपकर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवान फेरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी एनडिगी, ओटेनिल बार्टमैन।

