UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

UP Rain Alert: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इनके साथ ही 23 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर में 78 मिमी और बांदा में 64.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
UP Rain Alert: लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम कमजोर पड़ने के संकेत दे रहा है, जिसके बाद ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट होगी। इसके असर से मंगलवार को पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।