UP News : मनसा देवी मंदिर के भगदड़ में यूपी के 4 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

- Rohit banchhor
- 27 Jul, 2025
हादसे में मारे गए छह लोगों में चार उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड, और एक बिहार के निवासी हैं।
UP News : उत्तर प्रदेश। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह करीब 9 बजे भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा मंदिर के पैदल मार्ग पर उस समय हुआ, जब एक अफवाह फैली कि बिजली का तार टूटकर गिर गया है, जिससे करंट फैलने का खतरा है।
इस अफवाह ने भारी भीड़ में दहशत पैदा कर दी, जिसके चलते लोग सीढ़ियों पर एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे। हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में करंट या बिजली के तार टूटने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हादसे में मारे गए छह लोगों में चार उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड, और एक बिहार के निवासी हैं।
मृतकों में आरुष 12 वर्ष निवासी सौदा, बरेली, उत्तर प्रदेश, विक्की 18 वर्ष निवासी विलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश, वकील पिचसयी मीहतलवाद, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, शांति निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश, विपिन सैनी 18 वर्ष निवासी वसुवाखेरी, काशीपुर, उत्तराखंड व शकल देव 18 वर्ष निवासी अररिया, बिहार है।
सीएम योगी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई दुर्घटना में श्रद्धालुओं का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मैंने अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय कर मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता की भी घोषणा की गई है।