CG News : औचक निरीक्षण में फार्मासिस्ट की लापरवाही उजागर, स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर तत्काल बर्खास्त

- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2025
जिसके चलते पदस्थ फार्मासिस्ट अरसद रिजवी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
CG News : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज नारायणपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फार्मेसी स्टोर में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते पदस्थ फार्मासिस्ट अरसद रिजवी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि स्टोर में एक्सपायरी और गैर-एक्सपायरी दवाइयां एक साथ रखी गई थीं, स्टॉक रजिस्टर का रखरखाव नहीं किया गया था और धूल से ढकी दवाइयों की स्थिति स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए खतरनाक थी। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने बेनूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण किया, जहां दवाइयों के रखरखाव में भारी लापरवाही देखने को मिली। स्टोर में एक्सपायरी दवाइयां बिना किसी अलगाव के अन्य दवाओं के साथ रखी गई थीं।
इसके अलावा, स्टॉक रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया था, जिससे दवाइयों का हिसाब-किताब पूरी तरह अव्यवस्थित पाया गया। मंत्री ने इस स्थिति को सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 का उल्लंघन और दाण्डिक अपराध की श्रेणी में माना। उन्होंने इसे स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंताजनक बताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नियुक्ति आदेश की शर्तों के कंडिका क्रमांक 10 के तहत फार्मासिस्ट अरसद रिजवी को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया।