UP Accident : तेज रफ्तार बाइक खड़ी बस से टकराई, जीजा-साले की मौत, पुलिस जांच में जुटी

UP Accident : अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली अयोध्या के देवकाली बाईपास और बीकापुर के जलालपुर माफी के पास एक तेज रफ्तार बाइक खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई, जिसमें सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और इलाके में हड़कंप मच गया।
बता दें कि मृतक शंकर 30 वर्ष और रोहित निषाद 27 वर्ष गोरखपुर में एक विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए बाइक से गए थे। शंकर लखनऊ के आलमबाग का निवासी था और सचिवालय में कार्यरत था, जबकि रोहित उसका साला था। दोनों बैठक के बाद बाइक से अयोध्या लौट रहे थे, तभी देवकाली बाईपास पर तारा जी रिजॉर्ट के पास उनकी बाइक एक खड़ी रोडवेज बस से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली अयोध्या और बीकापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शननगर भेजा। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संभवतः चालक का नियंत्रण खोना हादसे का कारण प्रतीत हो रहा है। बस चालक और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।