Breaking News
:

Maharashtra News: विधानसभा में रमी खेलते कृषि मंत्री का वीडियो वायरल, फडणवीस सरकार ने बना दिया खेल मंत्री

Maharashtra News: Agriculture Minister who played rummy in the assembly was made Sports Minister, Fadnavis government changed the charge after video went viral

Maharashtra News: मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री मणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर उन्हें अब खेल और युवा कल्याण विभाग सौंप दिया है। यह बदलाव उस विवाद के बाद हुआ है जिसमें कोकाटे को विधानसभा सत्र के दौरान ऑनलाइन रमी खेलते हुए देखा गया।

  Maharashtra News: मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री मणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर उन्हें अब खेल और युवा कल्याण विभाग सौंप दिया है। यह बदलाव उस विवाद के बाद हुआ है जिसमें कोकाटे को विधानसभा सत्र के दौरान ऑनलाइन रमी खेलते हुए देखा गया। उनकी जगह अब दत्तात्रय भरणे राज्य के नए कृषि मंत्री होंगे।


Maharashtra News: इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कोकाटे को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ऑनलाइन गेम खेलते हुए दिखाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विपक्षी दलों ने कोकाटे को संवेदनहीन बताते हुए जमकर निशाना साधा। रोहित पवार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "राज्य में हर दिन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं और कृषि मंत्री के पास खेती की चिंता छोड़ रमी खेलने का वक्त है। यह वही एनसीपी गुट है जो बीजेपी से पूछे बिना कुछ नहीं करता है।


Maharashtra News: मणिकराव कोकाटे ने दी सफाई


मणिकराव कोकाटे ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह सिर्फ 10-15 सेकंड के लिए था। मैं गेम नहीं खेल रहा था, बस पॉप-अप बंद कर रहा था। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी। हालांकि विधानसभा समिति द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि कोकाटे ने 18 से 22 मिनट तक गेम खेला था।


रोहित पवार ने कहा कि यह रिपोर्ट कोकाटे के दावों को सीधे खारिज करती है। यह पहली बार नहीं है जब मणिकराव कोकाटे विवादों में आए हैं। किसानों की तुलना भिखारियों से करने पर पहले भी आलोचना झेल चुके हैं। 1995 के एक हाउसिंग फ्रॉड केस में दोषी भी ठहराए गए थे, हालांकि उस पर बाद में रोक लग गई थी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us