Unclaimed: ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ अभियान से अब तक 2,000 करोड़ लौटे, प्रधानमंत्री मोदीने नागरिकों से की दावा करने की अपील
Unclaimed: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ अभियान के तहत हो रही प्रगति की जानकारी साझा करते हुए कहा कि देशभर के नागरिकों को उनके भूले-भटके वित्तीय दावों की वापसी तेज़ी से की जा रही है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 में शुरू हुई इस पहल के जरिए अब तक करीब 2,000 करोड़ रुपये सही मालिकों मालिकों तक पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के अनुसार यह अभियान इसलिए शुरू किया गया है ताकि लोग अपने भूल चुके वित्तीय संसाधनों जैसे जमा राशि, बीमा क्लेम, म्यूचुअल फंड निवेश और लाभांश को आसानी से वापस पा सकें और इन्हें नए अवसरों में बदल सकें।
Unclaimed: प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के बैंकों में लगभग 78,000 करोड़ रुपये, बीमा कंपनियों में 14,000 करोड़ रुपये, म्यूचुअल फंड में 3,000 करोड़ रुपये और करीब 9,000 करोड़ रुपये के लाभांश लावारिस पड़े हुए हैं। यह राशि करोड़ों भारतीय परिवारों की मेहनत की कमाई का प्रतिनिधित्व करती है।
Unclaimed: सरकार ने प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए UDGAM, बीमा भरोसा, MITRA और IEPFA जैसे पोर्टल उपलब्ध कराए हैं। साथ ही 477 जिलों में सुविधा शिविर आयोजित कर व्यापक कवरेज सुनिश्चित की जा रही है। पीएम मोदी ने इस अभियान को और आगे बढ़ाने और लोग अपने तथा परिवार के भूले हुए दावों की जांच अवश्य करें, इसकी अपील भी की।

