Shashi Tharoor: वीर सावरकर के नाम वाला सम्मान लेने पर शशि थरूर का इनकार, मुरलीधरन ने पुरस्कार को बताया कांग्रेस का अपमान
Shashi Tharoor: नई दिल्ली: वीर सावरकर पुरस्कार को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस सम्मान को लेने से साफ इनकार कर दिया है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान थरूर ने बताया कि उन्हें इस पुरस्कार के बारे में मंगलवार को ही जानकारी मिली और वे पुरस्कार समारोह में नहीं जाएंगे। थरूर ने कहा कि आवश्यक विवरणों के अभाव में उनके लिए कार्यक्रम में शामिल होना या पुरस्कार स्वीकार करना संभव नहीं है।
Shashi Tharoor: इस बीच, पुरस्कार प्रदान करने वाली हाई रेंज रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (एचआरडीएस) इंडिया ने दावा किया है कि थरूर को काफी समय पहले ही सूचित किया जा चुका था। संस्था के सचिव अजी कृष्णन ने कहा कि उनके प्रतिनिधि और पुरस्कार जूरी के अध्यक्ष थरूर के आवास पर आमंत्रण देने गए थे। कृष्णन के अनुसार, थरूर ने अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची भी मांगी थी, जो उन्हें सौंप दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि थरूर शायद कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के कारण दबाव में हैं।
Shashi Tharoor: थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि संगठन, पुरस्कार और उससे जुड़े विवरण स्पष्ट न होने के कारण वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते। वहीं, कांग्रेस नेता के मुरलीधरन ने कहा कि किसी भी कांग्रेस सदस्य को सावरकर के नाम पर पुरस्कार स्वीकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे पार्टी की विचारधारा को ठेस पहुंच सकती है।

